Saturday 3 October 2009

भारत में पहली बार स्पोटर्स इकोनॉमिक्स एण्ड मार्केटिंग कोर्स हुआ शुरू

खेल जगत पर तेजी से हावी हो रहे बाज़ार और उसके चलते खेल प्रतियोगिताओं के आयोजनों में मार्केट एक्सपटर्स की बढ़ती माँग को देखते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री गुरू तेग़ बहादुर खालसा कॉलेज ने ‘स्पोटर्स इकोनॉमिक्स एण्ड मार्केटिंग’ का कोर्स शुरू किया है । कॉलेज प्रशासन इस कोर्स में गेस्ट फैकल्टी के तौर पर अनुभवी प्रोफेशनल्स की मदद लेने की तैयारी में है । इस कोर्स में ईएसपीएन, दूरदर्शन, ऑल इंडिया रेडियो, राष्ट्रमंडल आयोजन समीति, भारतीय ओलंपिक संघ, खेल प्रबंधन समूह आदि से विशेषज्ञ विद्यार्थियों से रू-ब-रू होंगे ।

15 सितम्बर 2009 को इस कोर्स के उदघाटन के मौके पर कॉमनवेल्थ ऑर्गेनाइजेशन कमेटी के महानिदेशक (कम्यूनिकेशन) श्री उदय सहाय ने कहा कि हम इस आयोजन को बेहतर ढंग से अंजाम देने की तैयारी में जुटे हैं । इस मुहिम में ऐसे प्रोफेशनल की भूमिका अहम होगी । ईएसपीएन से जुड़े सौमित्र बोस ने कहा कि खेल में आज प्रोफेशनल मार्केटिंग एक्सपटर्स की माँग तेजी से बढ़ रही है और इस माँग को पूरा करने के लिए ऐसे कोर्स की ज़रूरत थी । जाने-माने खेल कमेंटेटर अर्जुन जे. चौधरी ने कहा कि स्पोटर्स के क्षेत्र में रूझान रखने वाले युवाओं के लिए यह फील्ड एक उम्दा विकल्प है । इसके जरिये वह न सिर्फ खुद को खेल जगत से जोड़े रख सकते हैं बल्कि खुद को आर्थिक मोर्चे पर भी सुदृढ़ बना सकते हैं । ‘स्पोटर्स इकोनॉमिक्स एण्ड मार्केटिंग’ व ‘बेव पत्रकारिता’ के सर्टिफिकेट कोर्सों की शुरूआत पर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. जसविंदर सिंह ने कहा कि खेलों में खालसा कॉलेज के छात्र उम्दा प्रदर्शन करते आ रहे हैं । हम खेलों को बढ़ावा देना चाहते हैं । इसलिए यह दो नये अल्पकालीन कोर्स शुरू किये गये हैं जिन्हें जल्द ही एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स में तब्दील किया जायेगा । कोर्स को-ऑर्डिनेटर डॉ. स्मिता मिश्र ने बताया कि तीन माह की अवधी के दोनों ही कोर्स शुरू हो गये हैं । दोनों कोर्सों के लिए अलग-अलग दिन निर्धारित किये गये हैं । उन्होंने बताया कि राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन की बात करें तो राजधानी में होने वाले इस आयोजन तक हम दो बैच पूरे कर चुके होंगे ।

No comments:

Post a Comment