Friday 24 October 2014

Hi All

Hi All my students.. Hope you are doing well in your lives...
 Do share your know how with us. So contact me asap
 Dr Smita Mishra

Thursday 4 August 2011

खालसा कॉलेज में वेब पत्रकारिता और स्पोर्ट्स कोर्स मे दाखिला शुरु


खालसा कॉलेज में वेब पत्रकारिता और स्पोर्ट्स कोर्स मे दाखिला शुरु
दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज में सर्टिफिकेट कोर्स के नये सत्र में दाखिला प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है| इनमें पहला कोर्स है वेब जर्नलिज्म और दूसरा स्पोर्ट्स इकानामिक्स एंड मार्केटिंग | ये कोर्स तीन महीने की अवधि वाले सर्टिफिकेट कोर्स हैं| इन दोनो कोर्स की न्यूनतम प्रवेश योग्यता 10+2 उत्तीर्ण है|
कोर्स डाइरेक्टर डॉ स्मिता मिश्र ने बताया किये दोनो कोर्स इंडस्ट्री की मॉग के अनुरूप है| वेब जर्नलिजम भविष्य की पत्रकारिता में कैरियर सॅवारने की राह दिखाता है| इसमें इंटरनेट द्वारा की जाने वाली मल्टी मीडिया जर्नलिज्म से रूबरू कराया जाता है,साथ ही वेब की तकनीक,समाचार, फीचर, विज्ञापन आदि से विशेषज्ञों द्वारा परिचित कराया जाता है| दूसरा कोर्स स्पोर्ट्स इकानामिक्स एंड मार्केटिंग भारत  में पहली बार दिल्ली विश्वविद्यालय के खालसा कॉलेज में ही शुरु हुआ है|खेलों में अपना कैरियर ढूंढने वालों के लिये यह अत्यंत ज्ञानवर्धक कोर्स है|इसमें स्पोर्ट्स इवेंट की मार्केटिंग के साथ साथ स्पोर्ट्स के उपकरणों, और खिलाड़ियों की मार्केटिंग ,स्पोर्ट्स इवेंट मैनेजमेंट, स्पोर्ट्स कानून, स्पोर्ट्स प्रोडक्शन, मीडिया आदि की पढ़ाई करायी जाती है| सभी कक्षाओं का अध्यापन आडियो वीडियो माध्यम से किया जाता है|फील्ड अटैचमेंट पर अधिक ध्यान दिया जाता है| विद्यार्थी को पास होने के लिये परीक्षा नहीं बल्कि प्रेजेंटेशन देना होगा| कक्षाएं सप्ताह में तीन दिन होंगी| कक्षा का समय ढाई से साढ़े चार बजे तक होगा|दाखिला पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा| कोर्स की कक्षाएं 21 अगस्त से प्रारंभ होंगी|
संपर्क---011-27667469, 9810671016


sports economics and marketing